Search

अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चतरा में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी RKTC के कैंप पर की थी फायरिंग

Chatra: जिले के टंडवा स्थित होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप गोलीबारी हुई थी. गोलीबारी की घटना का पुलिस ने पांच दिनों के अंदर खुलासा कर लिया है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की घटना में शामिल अमन साहू गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सागर साव, बालेश्वर कुमार और कार्तिक महतो शामिल हैं.

एसआईटी का किया गया था गठन

ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कैंप पर गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी राकेश रंजन और एटीएस एसपी प्रशांत आनंद के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीनों अपराधियों ने गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है. इसे भी पढ़ें-वेदांता">https://lagatar.in/girls-of-vedanta-skill-school-got-jobs-esl-ceo-encouraged/">वेदांता

स्किल स्कूल की लड़कियों को मिली नौकरी, ESL सीईओ ने बढ़ाया उत्साह

अपराधी वर्कशॉप में रहकर दे रहा थे सूचना

गिरफ्तार हुए अपराधी कार्तिक महतो ने पुलिस को बताया की वो आरकेटीसी कंपनी में हाइवा चलाता था. घटना के समय वर्कशॉप में रहकर अपराधियों को सभी सूचना दे रहा था. इस मामले में गिरफ्तार सागर साव और बालेश्वर साव पूर्व में घटित टंडवा थाना कांड संख्या 85/21 बसरिया मोड़ में गोलीबारी और 96/21 बिंगलात पेट्रोल पंप के गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार किया है. सभी अपराधी अमन साहू गिरोह के लिए काम करते है और उसी के कहने पर भय पैदा करने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

तीन कर्मी हुए थे घायल

जिले के टंडवा स्थित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर बीते 29 अगस्त की शाम हमला हुआ था. हमले में कंपनी के तीन कर्मी जख्मी हो गए थे. उन्हें उपचार के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों सुलकर राज, अमित ठाकुर और नीरज तरोगी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें-भारत-">https://lagatar.in/india-england-fourth-test-day-3-team-indias-good-start-in-the-second-innings-rohit-rahul-remained-on-the-wicket/">भारत-

इंग्लैंड चौथा टेस्ट तीसरा दिन : दूसरी पारी में टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत, रोहित-राहुल विकेट पर टिके
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp