Search

रायपुर में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक आज से, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा, अच्छा है… सभी को सक्रिय रहना चाहिए

Raipur : आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज 10 सितंबर से हो रहा है. बैठक 12 सितंबर तक चलेगी. तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे संघ से जुड़े 36 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन महासचिव एवं अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे. भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष बैठक में पार्टी के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी देंगे.संघ की बैठक को राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण करार दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : CPI">https://lagatar.in/cpi-mp-vishwam-told-the-supreme-court-if-the-word-socialism-secular-is-removed-from-the-constitution-then-there-will-be-freedom-to-seek-votes-in-the-name-of-religion/">CPI

सांसद विश्वम ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संविधान से समाजवाद-धर्मनिरपेक्ष शब्द हटा, तो धर्म के नाम पर वोट मांगने की छूट मिल जायेगी

संघ की बैठकें बहुत पहले से तय होती हैं

इस अवसर पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर से भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी द्वारा संघ की आलोचना किये जाने के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर जवाब देते हुए सुनील आंबेकर ने कहा कि अच्छा है, समाज में सभी लोगों को सक्रिय रहना चाहिए. आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक और राज्य में अगले वर्ष होने जा रहे विधान सभा चुनाव के संबंध में पूछा गया, तो आंबेकर ने इस तरह के संबंधों को पूरी तरह से खारिज किया. कहा कि संघ की बैठकें बहुत पहले से तय होती हैं और यह देश के अलग-अलग जगहें पर होती रहती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में संघ का कार्य लगातार बढ़ रहा है और संघ का सारा फोकस संगठन के इस कार्य विस्तार पर ही लगा हुआ है. इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/lalu-yadav-and-nitish-kumar-will-go-to-delhi-soon-to-meet-sonia-gandhi-do-not-repeat-the-mistake-of-2019-tejashwi-yadav/">सोनिया

गांधी से मिलने जल्द दिल्ली जायेंगे लालू यादव और नीतीश कुमार, 2019 की गलती को नहीं दोहराना- तेजस्वी यादव 

संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठन के कामकाज की जानकारी देते हैं

सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ की अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रति वर्ष एक बार आयोजित होती है. बैठक में संघ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठन के कामकाज की जानकारी देते हैं, अनुभवों को सबके साथ साझा करते हैं और अपनी-अपनी उपलब्धियों के बारे में बताते हैं. कहा कि संघ से जुड़े ये सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं और संघ ऐसे संगठनों में सक्रिय स्वयंसेवकों से समन्वय रखता है. RSS से जुड़े सभी संगठन शिक्षा एवं वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्य तथा विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निरंतर सक्रिय रहते हैं. सभी संगठन, बैठक में संबंधित आवश्यक कार्यों पर मंथन करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp