भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष बैठक में पार्टी के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी देंगे.संघ की बैठक को राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण करार दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : CPI">https://lagatar.in/cpi-mp-vishwam-told-the-supreme-court-if-the-word-socialism-secular-is-removed-from-the-constitution-then-there-will-be-freedom-to-seek-votes-in-the-name-of-religion/">CPIChhattisgarh | The All India Coordination Meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) began this morning in Raipur. The meeting was inaugurated by RSS chief Mohan Bhagwat and general secretary Dattatreya Hosabale. BJP chief JP Nadda is also attending the meeting pic.twitter.com/d9NU3ruRfJ
">https://t.co/d9NU3ruRfJ">pic.twitter.com/d9NU3ruRfJ
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1568496715833176064?ref_src=twsrc%5Etfw">September
10, 2022
सांसद विश्वम ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संविधान से समाजवाद-धर्मनिरपेक्ष शब्द हटा, तो धर्म के नाम पर वोट मांगने की छूट मिल जायेगी
संघ की बैठकें बहुत पहले से तय होती हैं
इस अवसर पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर से भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी द्वारा संघ की आलोचना किये जाने के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर जवाब देते हुए सुनील आंबेकर ने कहा कि अच्छा है, समाज में सभी लोगों को सक्रिय रहना चाहिए. आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक और राज्य में अगले वर्ष होने जा रहे विधान सभा चुनाव के संबंध में पूछा गया, तो आंबेकर ने इस तरह के संबंधों को पूरी तरह से खारिज किया. कहा कि संघ की बैठकें बहुत पहले से तय होती हैं और यह देश के अलग-अलग जगहें पर होती रहती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में संघ का कार्य लगातार बढ़ रहा है और संघ का सारा फोकस संगठन के इस कार्य विस्तार पर ही लगा हुआ है. इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/lalu-yadav-and-nitish-kumar-will-go-to-delhi-soon-to-meet-sonia-gandhi-do-not-repeat-the-mistake-of-2019-tejashwi-yadav/">सोनियागांधी से मिलने जल्द दिल्ली जायेंगे लालू यादव और नीतीश कुमार, 2019 की गलती को नहीं दोहराना- तेजस्वी यादव











































































Leave a Comment