Search

बिजली समस्या और इससे जुड़े मुद्दों पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 14 से उदयपुर में

Ranchi: देश के पावर सेक्टर में आ रही समस्या और इससे जुड़े मुद्दों पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान के उदयपुर में होगा. यह सम्मेलन 14 से 16 अक्टूबर के बीच होगा. इस सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऊर्जा से जुड़ी समस्याओं और इसके समाधान पर चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन में झारखंड से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, निदेशक केके वर्मा, जीएम कॉमर्शियल ऋषिनंदन हिस्सा लेंगे. इसे पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-252-applications-received-in-baijna-of-nirsa-execution-122-351-applications-received-in-agyarkund-execution-14/">धनबाद:

निरसा के बैजना में मिले 252आवेदन, निष्पादन 122: एग्यारकुंड में मिले 351 आवेदन,  निष्पादन 141

इन एजेंडों पर होगी चर्चा

-पावर सेक्टर रिफोमर्स  -स्मार्ट मीटरिंग -रेन्यूवल एनर्जी एंड स्टोरेज -24*7 पावर सप्लाई -राईटस ऑफ इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स -फ्यूचर पावर सिस्टम इन ईयर 2030 इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-congress-working-presidents-got-the-task-for-the-success-of-bharat-jodo-yatra/">झारखंड

: भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों को मिला टास्क
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp