Search

रांची सदर अस्पताल से होगी तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत, अपर मुख्य सचिव करेंगे शुभारंभ

Ranchi :  27 फरवरी से 1 मार्च तक तीन दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 0 से 5 साल के 509133 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा. अभियान से पूर्व रांची जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि झारखंड के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के द्वारा राज्य स्तरीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल से की जाएगी.

100% बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य

सिविल सर्जन रांची डॉ विनोद कुमार ने कहा कि झारखंड से पोलियो खत्म हो चुका है, लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो से ग्रसित बच्चे हैं. ऐसे में एहतियातन भारत में पोलियो खत्म होने के बावजूद साल में एक बार नेशनल इम्यूनाइजेशन डे मनाया जाता है. और इसी के तहत पोलियो अभियान चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को बूथ पर बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगा. जबकि 28 फरवरी और 1 मार्च को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कार्य बल है और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार- प्रसार का काम भी चला रहा है. इस बार 100% बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है.

पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए बनाए गए 4219 बूथ

वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शशि भूषण खलखो ने कहा कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रचार- प्रसार चल रहा है. इस अभियान की सफलता के लिए 3858 स्थायी बूथ, 211 ट्रांजिट बूथ, हाट- मेले के लिए 80 बूथ, 56 मोबाइल टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड स्तर पर 14 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इस प्रकार जिले में कुल 4219 बूथ संचालित किये जाएंगे.

8662 लोग तीन दिन तक पोलियो अभियान में करेंगे काम

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शशि भूषण खलखो ने कहा कि पल्स पोलियो की दवा की गुणवत्ता को उच्च कोटि के बनाए रखने के लिए 193 डिपो की व्यवस्था की गई है. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 7716 लोग घर-घर जाएंगे. जबकि ट्रांजिट के लिए 422,  हाट-बाजार के लिए 160, मोबाइल टीम के लिए 112 और एक सदस्य टीम के लिए 14 लोगों की व्यवस्था की गई है. कुल 8662 लोग इस अभियान की सफलता में लगाए गए हैं. इसे भी पढ़ें – रूस">https://lagatar.in/ukraines-president-offers-to-talk-to-putin-after-russias-signal/">रूस

के संकेत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन से बातचीत की पेशकश की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp