Ranchi: हरमू स्थित विद्यानगर में तीन दिवसीय शिव हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो 17 से 19 जनवरी तक चलेगा. प्रथम दिन 17 को दिन के 8 बजे से प्रायश्चित संस्कार के तुरंत बाद जल यात्रा (कलश यात्रा) शुरू होगी जो विद्यानगर नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर से शुरू होकर हरमू चौक स्थित पंच मंदिर तक जाएगी, फिर वापस हरमू पंच मंदिर से जल लेकर विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर में आकर पूर्ण होगी. कलश यात्रा कार्यक्रम में लगभग 700 महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. फिर मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, हवन और संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में दूसरे दिन 18 को दिन के 8 बजे बेदी पूजन से शुरू होगा, फिर मूर्तियों का अधिवास, न्यास के बाद नगर भ्रमण करते हुए शय्या अधिवास और हवन के बाद संध्या आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा . कार्यक्रम के अंतिम दिन 19 को दिन के 8 बजे से बेदी पूजन के तुरंत बाद मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, फिर हवन और पूर्णाहुति के बाद में महाआरती के साथ भंडारा और रात्रि जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा. श्री शिव हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष महाबीर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यानगर के लिये एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पूरे रांची से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, साथ ही यहां आने की श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिये समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे लगन से दिन रात मेहनत कर रहे हैं. साथ वर्षों से विद्यानगर वासियों को इस मंदिर के जीर्णोद्धार का जो सपना था, वह आज पूरा होने जा रहा है. पूरे बस्ती में एक अलग ही श्रद्धा, भक्ति और समर्पण की भावना देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़ें –दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-kejriwal-and-pravesh-verma-filed-nomination-from-new-delhi-seat-round-of-allegations-and-counter-allegations-started/">दिल्ली
विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: 17 से तीन दिवसीय शिव हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

Leave a Comment