Search

श्री श्याम मंडल रांची में तीन दिवसीय विराट फाल्गुन सतरंगी महोत्सव 9 से

Ranchi: श्री श्याम मंडल, रांची में तीन दिवसीय विराट फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव का आयोजन दिनांक 9 मार्च से 11 मार्च तक किया जाएगा. यह मोहत्सव अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आयोजित किया जाएगा. मंडल के सदस्यगण महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूपरेखा देने के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं.

महोत्सव के कार्यक्रम

दिनांक 9 मार्च को अपरान्ह 3 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर (सेवा सदन हॉस्पिटल के निकट) से विधि विधान से निशान (ध्वजा) यात्रा प्रारम्भ होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी। निशान यात्रा में दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु नगर वासियों को आशीष प्रदान करेंगे.

मुख्य आकर्षण

- निशान यात्रा में 750 नर नारी अपने कंधों पर श्री श्याम नाम रूपी निशान लहराते हुए चलेंगे. - भजन गायक की टोली सम्पूर्ण मार्ग में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे. - भक्तजनों के लिए संपूर्ण मार्ग में प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी. - दिनांक 10 मार्च 2025 को एकादशी पर अनुपम शृंगार, रात्रि 9 बजे से 1 बजे तक संगीतमय संकीर्तन एवं केसरिया होली आयोजित किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें – कैबिनेट">https://lagatar.in/there-was-a-heated-debate-between-marco-rubio-and-elon-musk-donald-trump-remained-silent/">कैबिनेट

बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp