Search

रांची में तीन दिवसीय जोनल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

Ranchi : खेलगांव के बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम में 18 से 20 दिसंबर तक चलने वाली मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता  शुरू हो गयी.यह आयोजन राज्य के खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के किया जा रहा है. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया.आज इस प्रतियोगिता के कई मैच खेले गये. गढ़वा और पलामू के बीच खेले गये पुरुष वर्ग के मैच में पलामू की टीम ने 4-1 से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश कर गयी. इसी वर्ग के दूसरे मैच में रामगढ़ की टीम ने लातेहार के विरुद्ध 4-0 की जीत हासिल की. यह मैच करीब करीब एकतरफा रहा. दूसरी ओर महिला वर्ग में पलामू की टीम के नहीं आने के कारण रामगढ़ की टीम वॉक ओवर के साथ अगले चक्र में प्रवेश कर गयी. महिला वर्ग के दूसरे मैच में लातेहार ने लोहरदगा के विरुद्ध 3-0 की जीत हासिल की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp