Search

तीन दिन पहले कोनार नदी में डूबे युवक का शव दामोदर नदी में मिला

Bermo: बेरमो के बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी में गिरे युवक रमेश राम का शव शनिवार को दामोदर नदी में मिला. युवक रेलवे पुल से तीन दिन पहले गिरा था. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के टीएससी बस्ती के नीचे दामोदर नदी में शव मिला.

रमेश पुल से नीचे कोनार नदी में गिर गया था

शव को चंद्रपुरा पुलिस ने कब्जे में लेकर डीवीसी अस्पताल के मॉर्चरी में रखा है. बता दें कि गुरुवार की सुबह रमेश अपने चाचा के साथ बोकारो थर्मल रेलवे पुल से गुजर रहा था. रेलवे पुल पर यात्रियों के लिए बनाए गए पथ का स्लैब बीच-बीच में टूटा हुआ है. इसी टूटे स्लैब से रमेश नीचे कोनार नदी में गिर गया था. गुलाब तूफान के कारण कोनार नदी अपने उफान पर था. जिसके कारण युवक पुल से गिरने के बाद नदी के तेज बहाव में बह गया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/bidens-made-in-india-gandhi-gift-to-modi/">मोदी

को बाइडन की ‘मेड इन इंडिया’ गांधी सौगात !
मृतक के चाचा ने बताया कि वह आगे-आगे चल रहा था और उसके पीछे रमेश था. युवक के नदी में गिरने के बाद उसके चाचा और आसपास के लोग नदी में उतरकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में वह बह गया. उसे नहीं बचाया जा सका. बोकारो थर्मल पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी छानबीन की. नदी में पानी अधिक होने के कारण वह नहीं मिला. तीन दिन बाद आज रमेश का शव चंद्रपुरा स्थित दामोदर नदी में मिला. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-10-day-camp-for-free-eye-examination-and-cataract-operation-at-city-council-office/">चक्रधरपुर:

नगर परिषद कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगा 10 दिवसीय शिविर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp