Chaibasa : चाईबासा के कुजू नदी में सोमवार की देर शाम डूब कर एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत हो गई. इनमें मां और उसके दोनों बच्चे हैं. जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है. मृतक चाईबासा के ग्वाला पट्टी के रहने वाले हैं. डूबने की खबर मिलते ही राजनगर पुलिस कुजू नदी पहुंची. दो लोगों का शव नदी से निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है.
नदी में पांव धोने के दौरान फिसला बेटे शुभम का पैर
मिली जानकारी के अनुसार, बंगाली यादव की पत्नी रेंगू यादव अपने 12 वर्षीय बेटे शुभम व 9 वर्षीय बेटी पंकुरी यादव को लेकर अपने जीजा के घर चालियामा कुछ दिन पूर्व गई थी. सोमवार को वह अपने दोनों बच्चों के साथ घर से थोड़ी दूर कुजू नदी घुमने के लिये गई थी. नदी में शुभम पांव धो रहा था. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया. उसको बचाने के लिये मां व बेटी कूद गयी. जिसके बाद तीनों डूब गये. पानी अधिक होने के कारण अंदर से बाहर नहीं आ सके. डूबने की सूचना आसपास के लोगों को जैसे ही मिली पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ कुजू नदी पहुंची. खोजबीन के दौरान मां व बेटी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. जिस समय बेटी को बाहर निकाला गया, उसकी सांस हल्की चल रही थी, लेकिन सदर अस्पताल चाईबाया लाते-लाते उसने भी दम तोड़ दिया और डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
शाम को महिला बच्चों के साथ अकेले क्यों गई, हो रही जांच
उधर, राजगनर पुलिस कुजू नदी में बेटा शुभम की तलाश में लगी है. आसपास के लोगों को सूचना मिलते ही जमाबड़ा लगा गया. मालूम हो कि मृतक महिला रेंगू यादव के जीजा रूंगटा कंपनी में कार्यरत हैं और चालियामा में रूंगटा कॉलोनी के क्वार्टर में रहते हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर इतनी शाम को महिला अपने बच्चों के साथ नदी किनारे अकेली क्यों चली गई.