Search

कश्मीर में 36 घंटे में तीन मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर

Srinagar : जम्मू-कश्मीर में पिछले 36 घंटे में तीन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया. शनिवार शाम को अवंतीपोरा के हरदुमीर त्राल इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इससे पहले सुबह में शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. वहीं, शुक्रवार को अनंतनाग में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी

अवंतीपोरा में एनकाउंटर से कुछ घंटे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले दो आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गयी. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी को मार गिराया गया था. इसे भी पढ़ें – पंजाब">https://lagatar.in/farmers-formed-party-in-punjab-will-contest-on-all-117-seats/">पंजाब

में किसानों ने बनायी पार्टी , सभी 117 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp