Search

बोकारो : तीन भारी वाहनों में टक्कर, दो चालक जख्मी

Bokaro : बोकारो-रामगढ़-टाटा हाईवे पर पिंडराजोरा थाना के समीप 19 दिसंबर की देर रात 3 भारी वाहनों में टक्कर हो जाने से दो वाहनों के चालक जख्मी हो गए. दोनों घायलों को चास अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ट्रक का गुल्ला टूट गया था. चालक ने उसे हाईवे किनारे खड़ा कर दिया. इसी दौरान छाई लेकर जा रही एक हाईवा ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे कोयला लदे एक ट्रक ने टकराए दोनों वाहनों में टक्कर मार दी.

   दुर्घटना से हाईवे पर आवागमन कुछ समय तक ठप रहा

दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर आवागमन ठप रहा. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से वाहनों की आवाजाही फिर शुरू हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों जख्मी चालक कौन है और कहां के रहनेवाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है? यह भी पढ़ें : सरकारी">https://lagatar.in/rjd-leader-captured-the-government-hand-pump/">सरकारी

चापाकल पर राजद नेता ने जमाया कब्जा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp