नेता जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपाई हो गये
आईआईटी, दिल्ली भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय
रैंकिंग के 18वें संस्करण के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में लगातार चौथे साल भारत का शीर्ष संस्थान रहा है. हालांकि 2021 की रैंकिंग के मुकाबले वह चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर पर है. आईआईटी, दिल्ली भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है और वह पिछले साल के 193वें नंबर के बजाय इस बार 185वें नंबर पर आया है. यह आईआईएस की रैंकिंग बढ़ने के कारण हुआ है. आईआईएस 186वें नंबर पर है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/thackerays-meeting-with-pm-modi-what-happened-that-changed-the-tone-of-shiv-sena-wrote-in-saamana/85106/">पीएममोदी से ठाकरे की मुलाकात, क्या बात हुई कि शिवसेना के सुर बदले, सामना में लिखा, सत्ता में साथ नहीं, लेकिन रिश्ता कायम
विश्व के शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों में आईआईटी, मद्रास ने 20 पायदान की छलांग मारी
पहली बार विश्व के शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों में आईआईटी, मद्रास ने 20 पायदान की छलांग मारी है और अब वह 255वें नंबर पर है जो 2017 के बाद से उसकी सबसे अधिक रैंकिंग है. आईआईटी खड़गपुर 280 जबकि आईआईटी गुवाहाटी संयुक्त रूप से 395वें नंबर पर है. आईआईटी, हैदराबाद ने 591-600 रैंक की श्रेणी में पहली बार शीर्ष 600 में जगह बनायी है, जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनायी है और वह 561-570 श्रेणी में है. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/premature-monsoon-knock-in-mumbai-high-tide-warning/85144/">मुंबईमें समय से पहले मॉनसून की दस्तक, पानी-पानी हुआ शहर, हाई टाइड की चेतावनी

Leave a Comment