Search

मेदिनीनगर में सड़क दुर्घटना में तीन घायल, पाटन में पेड़ से लटका मिला शव

Palamu: मेदिनीनगर के पंडवा में बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गयी. घटना पंडवा के मनहार में हुई. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद ड्राइवर बोलेरो लेकर फरार हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान दुल्ही निवासी बुटानी कुमार के पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद लोग सभी घायलों को अस्पताल भेजने में जुट गये. इसे भी पढ़ें-   25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25

लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार        

गोराडीह जंगल में शव मिला

दूसरी ओर मेदिनीनगर के पाटन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. शव गोराडीह जंगल में पेड़ पर लटका हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी रोबिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. इसे भी पढ़ें- Dhanbad">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-motorcycle-theft-arrested-two-motorcycles-also-recovered/">Dhanbad

: मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी धराया, दो मोटरसाइकिलें भी बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp