Ranchi : बिहार में चुनाव ड्यूटी से गायब झारखंड के तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इनमें हवलदार रामाकांत प्रसाद सिंह, आरक्षी-685 संतोष कुमार सिंह और आरक्षी-337 राकेश कुमार राय शामिल हैं.
औचक निरीक्षण में खुली पोल
बता दें कि नालंदा जिले के हरनौत स्थित ईको-02 में 30 अक्टूबर को जैप के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी बिना सूचना और अनुमति के अनुपस्थित पाए गए. इनमें झारखंड के तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
इस पर प्रभारी डीएसपी को तत्काल अनुपस्थित कर्मियों को कैंप में वापस बुलाने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद शाम में डीएसपी ने ईको-02 का दोबारा औचक निरीक्षण किया.
दूसरी बार कुछ पुलिसकर्मी उपस्थित हो गए, लेकिन तीन कर्मी दोबारा ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिनमें हवलदार रामाकांत प्रसाद सिंह, आरक्षी-685 संतोष कुमार सिंह और आरक्षी-337 राकेश कुमार राय शामिल हैं.
इसके बाद तीनों पुलिस कर्मियों को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इन तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का भी आदेश दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान इन कर्मियों का मुख्यालय ईको-02 हरनौत, नालंदा बिहार निर्धारित किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment