पाकिस्तान मुर्दाबाद, कश्मीर जिंदाबाद का नारा नहीं लगाने पर मारपीट
युवकों ने डोरंडा के सोनू कुमार नामक पर आरोप मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में तीनों युवकों ने कहा कि सोनू ने उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद और कश्मीर जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा. जब हम लोगों ने मना किया, तब हमारे साथ जमकर मारपीट की गई. सोनू ने उन्हें रांची शहर छोड़ने की भी धमकी दी है. कश्मीरी युवकों ने सोनू पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कहा है कि जल्द से जल्द शहर छोड़ दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.सिटी एसपी ने कार्रवाई की कही बात
रांची सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि कश्मीरी युवकों की तरफ से आवेदन दिया गया है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शुरुआती स्तर पर जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-पंजाब">https://lagatar.in/punjab-assembly-during-cm-channis-speech-there-was-a-scuffle-between-sidhu-and-akali-dal-mlas/">पंजाबविधानसभा : सीएम चन्नी की स्पीच के दौरान सिद्धू और अकाली दल के विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत [wpse_comments_template]
Leave a Comment