Search

दुमका में कोरोना से तीन की मौत, 90 संक्रमित

Dumka: कोरोना संक्रमण से बुधवार को दुमका जिले में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 90 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. इनमें से दो की मौत दुमका में हुई और एक की धनबाद में इलाज के दौरान हुई.

SBI">https://lagatar.in/sbi-vacancy-on-the-posts-of-pharmacist-apply-soon/49834/">SBI

ने फार्मासिस्ट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कोविड अस्पताल में एक की मौत

सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले में दो लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक एसपी कालेज रोड के पैनवेल मुर्मू (42 वर्ष) की दुमका के कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दूसरे हरीश मुर्मू की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. एक और दुमका निवासी आनंद महतो की भी कोरोना से मौत हुई.

Follow us on WhatsApp