Search

गिरिडीह में पिस्टल का भय दिखाकर किराना हॉलसेल व्यवसायी से तीन लाख की लूट

Giridih : पिस्टल का भय दिखाकर किराना हॉलसेल व्यवसायी आकाश गुप्ता से तीन लाख की लूट हुई है. यह घटना जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर फुरचुवा नदी पास हुई है, जहां दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने किराना हॉलसेल व्यवसायी से पिस्टल के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिया. साथ ही व्यवसायी के सिर पर पिस्टल के बट से मारकर कर उसे जख्मी भी कर दिया.

बाइक पीछा कर दिया घटना को अंजाम

घटना चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर फुरचुवा नदी के पहले सुनसान जगह पर मंगलवार को अपराधियों ने पीछा कर बाइक सवार व्यवसायी को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी ली और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें - जब">https://lagatar.in/when-there-is-no-vaccine-why-do-they-make-such-announcements-delhi-high-court-reprimanded-the-central-government/79673/">जब

वैक्सीन नहीं है, तो क्यों करते हैं घोषणाएं, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार

पैसा वसूल कर वापस आ रहा था व्यवसायी

जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज के रहने वाले व्यवसायी आकाश गुप्ता देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार गया था. यहां थोक दुकानदारों से सामान का पैसा वसूल कर वापस अपने घर की बाइक से मिर्जागंज जा रहा था. इसी बीच चतरो-महतोटांड़ मेन रोड पर फुरचुवा नदी के पहले सुनसान जगह पर दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर आकाश की गाड़ी रोकने का प्रयास किया. आकाश गुप्ता द्वारा बाइक नहीं राेकने पर उसे चतली गाड़ी से धक्का देकर गाड़ी से गिरा दिया. इसके बाद अपराधियों ने आकाश पर पिस्टल तानकर पैसा निकालने को कहा. रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से आकाश के सिर पर वार कर दिया. इससे आकाश घायल होकर नीचे गिर गया. उसके बाद अपराधियों ने आकाश के पास से काले बैग में रखे लगभग तीन लाख रुपये लेकर भाग निकले.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp