Search

हजारीबाग में दिन दहाड़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

Hazaribagh: जिला सदर थाना इलाके में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना जुलू पार्क मुहल्ले के समीप की है. जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये लूट लिए. बताया जा रहा है कि दो बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर आये थे. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश रेवाली निवासी पवन कुमार पांडे से तीन लाख रुपए लूट कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-theft-of-jasidih-pagal-baba-ashram-bell-photo-of-the-incident-in-cctv/26311/">देवघर:

जसीडीह पागल बाबा आश्रम की घंटी की चोरी, cctv में कैद वारदात की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने बताया कि, गुरुवार को करीब 3:00 बजे रेवाली निवासी पवन कुमार पांडेय SBI की बाजार शाखा से तीन लाख रुपया निकालकर बैग में रख, अपनी स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से पल्सर पर सवार दो अपराधकर्मी आए और बैग छीनकर भाग गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे को चलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जाएगी. बताया जा रहा है कि, जिले में आजकल आपराधिक वारदातों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे भी पढ़ें- ओरमांझी:">https://lagatar.in/ormanjhi-commendable-initiative-of-medanta-hospital-personnel-financial-assistance-extended-to-the-widow-of-colleague/26351/">ओरमांझी:

मेदान्ता अस्पताल कर्मियों की सराहनीय पहल, सहकर्मी के विधवा को पहुंचाई आर्थिक मदद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp