Ranchi: जानवर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह मामला जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित भुंइया टोली की है. जहां 13 मई की रात एक खटाल से दो गाय की चोरी हुई थी. खटाल मालिक रंजीत कुमार ने नामकुम थाना में दो गाय करीब एक लाख रुपये कीमत की चोरी का मामला दर्ज करवाया था.
देखें वीडियो
नामकुम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उसके बाद तीन जानवर चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में शाहबाज कुरैशी, जाफिर कुरैशी औऱ सोनू कुरैशी शामिल हैं. तीनों कुरैशी मोहल्ला कांटाटोली के रहने वाले हैं.
घरों के बाहर, खटाल अन्य जगहों से जानवर करते थे चोरी
ये चोर गिरोह घरों के बाहर, खटाल और अन्य जगहों से जानवर चोरी करते थे. प्रतिबंधित मांस बेचने वाले को बेच देते थे. पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि चोरी की जानवर खरीदने वाले (प्रतिबंधित मांस बेचने वाले) तस्कर उसे रुपये जानवर कैसा है उसी हिसाब से देते हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया की उन्होंने अबतक 2 दर्जन ज्यादा की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने कहा – नहीं छिपा रहे आंकड़े, मौत का सरकारी आंकड़ा 4838 है, हमसे 74 मुखिया ने कहा- 480 लोगों की हुई है मौत
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
मामले की जांच के दौरान पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जिसमें गाय चोरी करते तीन युवक दिखे. तीनों रात में खटाल से दो गाय चोरी कर ले जाते देखे गए. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर जानवर चोरों की पहचान की गई. उसके बाद छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया.