Search

PLFI के एरिया कमांडर रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार

Chatra :">https://lagatar.in/cm-hemant-said-to-fight-malnutrition-a-nutritional-garden-will-be-built-in-5-lakh-houses/37129/">

PLFI के एरिया कमांडर रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार">https://lagatar.in/policemens-cpl-will-be-changed-to-el-to-get-one-months-extra-salary/37109/">गिरफ्तार

हुआ है. एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर हंटरगंज पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पिस्टल व जिंदा कारतूस समेत कई सामान बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें : LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-illegal-coal-business-continues-unabated-ssp-directives-fly-away/37152/">LAGATAR

EXCLUSIVE: अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी, SSP के निर्देशों की उड़ रहीं धज्जियां

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

एसपी ऋषभ कुमार को मिली गुप्त सूचना मिली थी PLFI के उग्रवादी हंटरगंज थाना क्षेत्र में कारोबारियों से लेवी वसूली का कार्य कर रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने सभी को हंटरगंज थाना क्षेत्र के जजलो बाजार स्थित मायापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.

डरा-धमकाकर रंगदारी और लेवी वसूली करते थे

गिरफ्तार हुए उग्रवादी जिले के हंटरगंज इलाके में कार्यरत ठेकेदारों, पत्थर व्यवसायियों व बालू कारोबारियों को डरा-धमकाकर रंगदारी और लेवी वसूली का कार्य कर रहे थे, जिससे कारोबारियों में भय का माहौल बना हुआ था. इसे भी पढ़ें : ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका">https://lagatar.in/india-serious-on-blood-clotting-from-oxford-astrazeneca-vaccine-experts-to-review-next-week/37143/">ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका

वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग पर भारत गंभीर, विशेषज्ञ अगले हफ्ते करेंगे समीक्षा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp