Search

तीन मंत्रियों ने सीएम गहलोत को सौंपा इस्तीफा, शाम को राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

Lagatar Desk राजस्थान में सचिन पायलट गुट और सीएम अशोक गहलोत गुट में काफी लंबे समय से खींचतान चल रही है. इसी बीच सरकार को तीन मंत्रियों को अपनी इस्तीफा सौंप दिया है. सीएम ने मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे सीएम अशोक गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलायी है. जिसमें कई मंत्रियों से इस्तीफा लिया जायेगा. जिसके बाद सरकार नये मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करेगी.  सूत्रों ने बताया कि 21 नवंबर को गहलोत सरकार के नये मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. बताया जा रहा है कि आज शाम सीएम राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे. इसे भी पढ़ें -  अमेरिका">https://lagatar.in/for-the-first-time-in-america-a-woman-took-over-the-post-of-president-kamala-harris-created-history/">अमेरिका

में पहली बार महिला ने संभाला राष्ट्रपति का पद, कमला हैरिस ने रचा इतिहास

आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक होगी

बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज यूपी से वापस लौट रहे हैं. वहीं आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर दौरे पर थे. लेकिन आलाकमान के निर्देश के बाद सीएम का दौरा रद्द हो गया है. कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि जिन तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है उसमें शिक्षामंत्री गोबिन्द सिंह जोटासरा,स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्वमंत्री हरीश चौधरी शामिल है. तीनों का इस्तीफा सीएम ने स्वीकार कर लिया है. इसे भी पढ़ें - परसुडीह">https://lagatar.in/the-mutilated-body-of-a-person-was-found-on-the-railway-track-in-salgajhudi-parsudih/">परसुडीह

के सलगाझुड़ी में रेल ट्रैक पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव मिला

नये मंत्रिमंडल में सचिन पायलट के खेमे के विधायक भी रहेंगे 

बता दें कि गहलोत और अजय मकान के बीच बातचीत चल रही है. मकान एयरपोर्ट से सीधे सीएम आवास पहुंचे है.  आज सचिन पायलट से भी अजय मकान चर्चा करेंगे. तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद गहलोत मंत्रिमंडल में 12 मंत्रीपद खाली हो गए हैं. चर्चा है कि गहलोत के नए मंत्रिमंडल में सचिन पायलट के खेमे के अलावा निर्दलीय और बसपा के विधायक भी मंत्री बनाये जाएंगे. इसे भी पढ़ें - बहुत">https://lagatar.in/very-soon-naira-of-yeh-rishta-kya-kehlata-hai-will-be-seen-in-balika-vadhu-2-will-play-the-character-of-badi-anandi/">बहुत

जल्द ‘ये रिश्ता’ की नायरा ‘बालिका वधु 2’ में आयेगी नजर, बड़ी आनंदी का निभायेगी किरदार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp