Medininagar: शहर थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि रांची रोड रेडमा निवासी नितेश विश्वकर्मा की सूचना के बाद अज्ञात के विरुद्ध शहर थाना में केस दर्ज किया गया था. बताया कि 8 अगस्त को सूचना मिली कि एक चोरी की बाइक के साथ तीन लड़के रेडमा से चियांकी की ओर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर चियांकी हवाई अड्डा के पास से तीनों नाबालिग को चोरी की गई उक्त कांड की डिस्कवर बाइक के साथ पकड़ लिया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को 2 नंबर टाउन के एक घर के बाहर से बाइक चोरी किये थे. उनलोगों ने यह भी बताया कि 13 जुलाई को सदर थाना के गनके से पैशन प्रो बाइक चोरी किये थे. जिसे सतबरवा के मुरमा निवासी छोटू सिंह को रखने के लिए दिये हैं. उनलोगों ने 18 जुलाई को सतबरवा के ठेगा गांव से लाल पैशन प्रो बाइक चोरी की थी. जिसे लेकर गढ़वा घुमने गए थे. गढ़वा थाना के पास चेकिंग के दौरान लोग बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – कई कांडों में आरोपी 10 लाख का इनामी माओवादी नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन जी हुसैनाबाद से अरेस्ट
Leave a Reply