Search

वाहन चोरी की घटना में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार

Ranchi: जिले के मांडर में वाहन चोरी की घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. इसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में अब्दुल बारीक, आबिद अंसारी और अतुल्लाह हक अंसारी गिरफ्तार हुआ है. इनके निशानदेही पर पुलिस की टीम ने खूंटी के तोरपा से चोरी का पिकअप वैन बरामद किया है. इसे पढ़ें- तिरुपति">https://lagatar.in/how-much-property-of-tirupati-devasthanam-14000-crores-in-banks-14-tonnes-of-gold-7123-acres-of-land-across-the-country/">तिरुपति

देवस्थानम की कितनी संपत्ति!, बैंकों में 14,000 करोड़, 14 टन सोना, देश भर में 7,123 एकड़ भूमि

घर के बाहर से वाहन हुई थी चोरी

यह मामला बीते 22 सितंबर का है. मांडर थाना क्षेत्र के रहने वाले महमूद अंसारी के घर के सामने से उनका पिकअप वैन चोरी हो गया था. इसके बाद घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-people-gathered-on-the-water-bodies-on-the-last-day-of-pitru-paksha-remembered-the-ancestors/">धनबाद:

पितृपक्ष के अंतिम दिन जलाशयों पर जुटे लोग, पुरखों को किया याद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp