Search

एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के बैलून सरदार समेत तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

Ranchi : झारखंड पुलिस के समक्ष एक करोड़ इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के बैलून सरदार समेत तीन नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. सोमवार को रांची रेंज के डीआईजी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एरिया कमांडर बैलून सरदार, एरिया कमांडर सूरज सरदार, उसकी पत्नी गीता मुंडा ने सरेंडर किया है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर तीनों नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले बैलून सरदार के ऊपर सरायकेला और चाईबासा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 12 मामले दर्ज है. सूरत सरदार के ऊपर 9 मामले और गीता मुंडा के ऊपर 7 मामले दर्ज हैं. इस दौरान आईजी अभियान एवी होमकर, डीआईजी पंकज कंबोज, कोल्हान डीआईजी असीम विक्रांत मिंज, डीआईजी झारखंड जगुआर अनूप बिरथरे समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. इसे भी पढ़ें - भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-golmuri-mandal-distributed-2-quintals-of-bottle-gourd-among-chhath-vratis/">भाजयुमो

गोलमुरी मंडल ने छठ व्रतियों के बीच 2 क्विंटल लौकी का किया वितरण
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/naxali-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

साल 2017 में भाकपा माओवादी में कराया गया था शामिल

सरेंडर करने वाले तीनों नक्सलियों ने बताया कि एक करोड़ इनामी अनल दा का दस्ता इन लोगों के गांव के आसपास सक्रिय रहता था. जहां सरू डैम से गांव डूब जाने का भय दिखाकर और प्रलोभन देकर साल 2017 में इन्हें भाकपा माओवादी में शामिल किया गया था. इसी दौरान नक्सलियों के गांव के बगल में ही पुलिस कैंप स्थापित किया गया, जिससे गांवों के लोग काफी खुश थे. इसी दौरान इन नक्सलियों के गांव के ही दो लोगों की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भाकपा माओवादी द्वारा हत्या कर दिया गया. जिस वजह से इन लोगों का संगठन से मोहभंग होने लगा. साथ ही पुलिस के द्वारा लगातार दबिश बनाने और बैलून सरदार के घर कुर्की की गई , जिसके  कारण इनका घर परिवार पूरी तरह से टूट गया. जब उनके द्वारा पार्टी से मदद मांगी गई तो किसी भी प्रकार का मदद नहीं किया गया, उल्टा ही पुलिस का भय दिखाकर शोषण किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा इन नक्सलियों के परिवार से संपर्क कर आत्मसमर्पण नीति के बारे में बताया गया और आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया गया. इसे भी पढ़ें -किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-husband-beats-wife-on-suspicion-of-illicit-relationship-burns-private-part-with-burning-wood/">किरीबुरु

: पति ने पत्नी को अवैध संबंध के शक में पीटा, जलती लकड़ी से प्राइवेट पार्ट जलाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp