विष्णुगढ़ में बोलेरो-स्कॉर्पियो की टक्कर, कांवरिए समेत लातेहार कई यात्री घायल
alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग-बगोदर एनएच 522 पर गुरुवार को सड़क हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में कांवरिए भी शामिल हैं. दुर्घटना विष्णुगढ़ के आठ मील के पास घटी है. बताया जाता कि लातेहार से स्कॉर्पियो में सवार होकर कांवरियों का दल देवघर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा आ रहे बोलेरो वाहन स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर में लातेहार जिले के चमातु निवासी बद्री साव, मोहन साव, शिवनारायण यादव, दिलेश्वर साव, बालेश्वर राम, दिनेश साव, आदर्श कुमार शर्मा और आदित्य प्रजापति घायल हो गए. घायलों का इलाज विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
झुरझुरी के अलपिटो में लगा सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर, बिजली आने से खुशी का माहौल
alt="" width="600" height="400" /> बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के झुरझुरी पंचायत के अलपिटो में बिजली आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. खराब ट्रांसफॉर्मर के कारण ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को बिजली समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसकी सूचना मुखिया प्रियंका कुमारी एवं ग्रामीण विकास कुमार के माध्यम से जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं कुमकुम देवी को मिली. दोनों जिप सदस्यों के संयुक्त प्रयास से अलपिटो को सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर मिला. ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद ग्रामीणों ने जिप सदस्यों के प्रति आभार जताया. जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या को जल्द समाधान करना प्राथमिकता है. इस अवसर समाजसेवी सीके पांडेय, युवा समाजसेवी कुंवर यादव, वार्ड सदस्य गीता देवी, वार्ड सदस्य प्रयाग रविदास, विकास कुमार, अजय कुमार, उमेश प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, मुकेश यादव, रोहन पासवान, छोटी महतो, नारायण प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-cm-hemant-gives-permission-to-file-pe-against-bjp-leader-misfika-hasan/">BREAKING:
CM हेमंत ने दी भाजपा नेता मिस्फिका हसन के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति [wpse_comments_template]
Leave a Comment