Search

फागू साव मेमोरियल स्कूल परिसर में पौधा वितरण कार्यक्रम समेत हजारीबाग की तीन खबरें

Hazaribagh : केरेडारी प्रखंड की बेंगवरी पंचायत स्थित फागू साव मेमोरियल विद्यालय परिसर में गुरुवार को पौधा वितरण सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि एनटीपीसी के एजीएम एसपी गुप्ता, बीजीआर के प्रमुख श्री निवासन, प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो आदि शामिल हुए. कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यालय परिसर में आम, शरीफा, नींबू व अमरूद का पेड़ लगाए. सभा को बीजीआर के श्री निवासन ने कहा कि कंपनी कोयला खनन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है. कंपनी की ओर से विद्यालय परिसर में चारदीवारी का निर्माण अपने निजी खर्च पर करेगी. वहीं प्रमुख ने विद्यालय में सहयोग करने का भरोसा दिलाया. केरेडारी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने संबोधन में कहा कि जिस तरह कोल कंपनियां हमारे क्षेत्र में आ रही हैं और जंगल को काटा जा रहा है, इस तरह कोल कंपनियों को भी पौधे लगाने की जरूरत है. इसके अलावा दर्जनों लोगों के बीच आम, अमरूद, शरीफा, नींबू आदि के पौधों का वितरण किया गया. मौके पर केरेडारी प्रखंड के कई पंचायत से प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे. उप प्रमुख अमेरिका महतो, पचड़ा पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद साह, चट्टी बारियातू के मुखिया झरीलाल महतो, अमित कुमार दूबे, तपेश्वर साहू समेत कई लोग उपस्थित थे. साथ ही कोयला खनन विस्थापित ग्राम विकास समिति केरेडारी के अध्यक्ष दशरथ दूबे, सचिव सुखदेव महतो, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दीन, मीनू महतो, अवधेश कुमार दूबे, नागेश्वर महतो, वासुदेव प्रजापति, चंद्रजीत वर्मा, फेनु अंसारी, मोहम्मद बसीर, मोहम्मद सिराज, राजेंद्र प्रजापति, राम कृत शाह, पंचायत समिति सदस्य देवनारायण महतो, भुवनेश्वर प्रजापति, रूपलाल महतो, विजय ओझा, गौतम कुमार, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

विष्णुगढ़ में बोलेरो-स्कॉर्पियो की टक्कर, कांवरिए समेत लातेहार कई यात्री घायल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/24-9.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग-बगोदर एनएच 522 पर गुरुवार को सड़क हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में कांवरिए भी शामिल हैं. दुर्घटना विष्णुगढ़ के आठ मील के पास घटी है. बताया जाता कि लातेहार से स्कॉर्पियो में सवार होकर कांवरियों का दल देवघर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा आ रहे बोलेरो वाहन स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर में लातेहार जिले के चमातु निवासी बद्री साव, मोहन साव, शिवनारायण यादव, दिलेश्वर साव, बालेश्वर राम, दिनेश साव, आदर्श कुमार शर्मा और आदित्य प्रजापति घायल हो गए. घायलों का इलाज विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

झुरझुरी के अलपिटो में लगा सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर, बिजली आने से खुशी का माहौल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/23-10.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के झुरझुरी पंचायत के अलपिटो में बिजली आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. खराब ट्रांसफॉर्मर के कारण ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को बिजली समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसकी सूचना मुखिया प्रियंका कुमारी एवं ग्रामीण विकास कुमार के माध्यम से जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं कुमकुम देवी को मिली. दोनों जिप सदस्यों के संयुक्त प्रयास से अलपिटो को सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर मिला. ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद ग्रामीणों ने जिप सदस्यों के प्रति आभार जताया. जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या को जल्द समाधान करना प्राथमिकता है. इस अवसर समाजसेवी सीके पांडेय, युवा समाजसेवी कुंवर यादव, वार्ड सदस्य गीता देवी, वार्ड सदस्य प्रयाग रविदास, विकास कुमार, अजय कुमार, उमेश प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, मुकेश यादव, रोहन पासवान, छोटी महतो, नारायण प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-cm-hemant-gives-permission-to-file-pe-against-bjp-leader-misfika-hasan/">BREAKING:

CM हेमंत ने दी भाजपा नेता मिस्फिका हसन के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp