Search

भाकपा अंचल कमेटी चंदवारा ने की बैठक समेत कोडरमा की तीन खबरें

25 के धरना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा

Koderma : भाकपा अंचल कमेटी चंदवारा की बैठक सांस्कृतिक भवन चंदवारा में कामरेड पुरुषोत्तम यादव की अध्यक्षता में की गई. वहीं अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे ने विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जो सर्वसम्मत से पास किया. बैठक में 25 सितंबर 2023 को जिला सदर अस्पताल के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोडरमा जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से निजी क्लीनिक फल-फूल रहा है, जिसके कारण आम आवाम गरीब जनता को जेब ढीली करने पड़ती है. कोडरमा सदर अस्पताल में परमानेंट डॉक्टर बैठने, छोटी-छोटी बीमारियों में रेफर नहीं करने, मरीज को फर्जी जांच रिपोर्ट नहीं देने, सदर अस्पताल में जहरीले सांप का वैक्सीन 24 घंटा उपलब्ध करने, सदर अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड व्यवस्था करने आदि सवालों को लेकर भाकपा जिला परिषद कोडरमा ने सदर अस्पताल के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जिसकी तैयारी के लिए विभिन्न प्रखंडों में बैठक की जा रही है. वहीं सभी ब्रांचों में भी बैठक की जा रही है. बैठक को भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम, भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक, पंचायत समिति सदस्य रमेश यादव, अंचल मंत्री रामेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव, रामचंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे.

आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया हिंदी दिवस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/9-13.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कोडरमा के आंगनबाड़ी केंद्रों में हिंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी के बच्चों को खेल के माध्यम से हिंदी वर्णमाला की पहचान, उनका सही उच्चारण एवं उन अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों की पहचान कराई गई. बच्चों को उन शब्दों का मतलब एवं सही उच्चारण भी सिखाया गया. बड़े बच्चों को वस्तुओं की पहचान कराई गई, उनके नाम हिंदी में लिखाये गए एवं उस वस्तु के प्रयोग से वाक्य भी बनवाये गये. यह गतिविधि कोडरमा ज़िला प्रशासन की देख-रेख में तितली संस्था द्वारा संचालित की गई.

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाया गया अभियान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/11-27.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के आलोक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जयनगर में कार्यक्रम किया गया. आत्महत्या रोकथाम को लेकर let``s talk अभियान के अंतर्गत छात्राओं से संवाद तथा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों पर परिचर्चा की गई. जिसमें आत्महत्या के सामान्य लक्षण, बाहरी तनाव तथा व्यक्तिगत व पेशेवर जिंदगी की परेशानियों से उबरने के तरीकों से डॉ. आशीष राज ने अवगत करवाया. इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सिद्धांत ओहदार व विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं. इसे भी पढ़ें : विजय">https://lagatar.in/vijay-hansda-said-in-court-mungeri-yadav-ashok-threatened-then-gave-statement-to-ed-under-pressure/">विजय

हांसदा ने कोर्ट में कहा – मुंगेरी यादव और अशोक ने धमकी दी, तब दबाव में दे दिया ईडी को बयान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp