alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-mentioned-importance-of-tree-plantation-water-conservation-sawan-month-devotees-jyotirling-in-mann-ki-baat/">पीएम
मोदी ने मन की बात में वृक्षारोपण, जल संरक्षण, सावन माह, मुस्लिम महिलाओं की हज यात्रा, ज्योतिर्लिंग के महत्व का जिक्र किया
कोलेबिरा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन
alt="" width="600" height="400" /> कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर पंचायत के कनजोगा ग्राम में विगत 3 महीने से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान थे. कही पर भी उनकी समस्या सुनी नहीं जा रही थी. जिसका खामियाजा कनजोगा ग्रामवासियों को भुगतना पड़ रहा था. बिजली की समस्या से जूझ रहे कनजोगा के ग्रामीणों ने तंग आकर इसकी सूचना भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार और मंडल सांसद प्रतिनिधि चिंतामणी कुमार को दी. तत्पश्चात कोलेबिरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुजान मुंडा को समस्या से अवगत कराया. काफी प्रयास और सहयोग से रविवार को कनजोगा ग्राम में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. जिससे कनजोगा के ग्रामीणों में काफी हर्ष है. कनजोगा के ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सुजान मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार, सांसद प्रतिनिधि का धन्यवाद और आभार जताया. गांव के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के साथ मिलकर भाजपा कोलेबिरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुजान मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार, सांसद प्रतिनिधि चिंतामनी कुमार के साथ विधिवत रूप से उद्घाटन किया. मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भोला साहु , रणधीर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, कृति राज, रवि गोप, प्रफुल्ल साहु, संत कुमार सिंह, तुलेमबर सिंह, ज्योति कुमार, किशोर साहु, बबलू सिंह, बीरबल सिंह, गुरु साहू, दुर्योधन साहु, सुबोध साहू, जनेश्वर साहू, महाबीर महतो के अलावे काफी संख्या में कनजोगा के ग्रामीण उपस्थित थे.
सिमडेगा कॉलेज में आकलन परीक्षा का आयोजन, 733 पारा शिक्षक हुए शामिल
alt="" width="600" height="400" /> स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार रविवार 30 जुलाई को JAC रांची द्वारा आयोजित आकलन परीक्षा का आयोजन सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में किया गया. आकलन परीक्षा के लिए कुल 782 पारा शिक्षक पंजीकृत थे. परीक्षा में कुल 733 पारा शिक्षक सम्मिलित हुए. 49 पारा शिक्षक अनुपस्थित रहे. आकलन परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10% की वृद्धि की जाएगी. इस परीक्षा में केवल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों ने भाग लिया. इन पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा पास करने के 4 मौके दिए जाएंगे. आज की परीक्षा प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्वक संचालित की गई. इसे भी पढ़ें : गोपालगंज">https://lagatar.in/sex-racket-busted-in-gopalganj-five-boys-and-girls-including-hotel-owner-arrested/">गोपालगंज
में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल मालिक समेत पांच लड़के-लड़कियां गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment