धनबाद पुलिस ने रामगढ़ पुलिस के सहयोग से की गिरफ्तारी
Ramgarh : धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र में हुए बम विस्फोट कांड की आरोपी गुड़िया देवी को रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को धनबाद पुलिस और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शहर के बिजुलिया तालाब रोड से गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि करते हुए धनबाद के तोपचांची थाना सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 9 अगस्त को बाजार में एक बाइक में डेटोनेटर लगाकर धमाका किया गया था. जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. इस बम विस्फोट की वारदात में विस्फोट करने वाला पिंटू वर्णवाल भी घायल हो गया था. पिंटू वर्णवाल ने इस साजिश में अपनी पत्नी गुड़िया देवी को भी पहले से शामिल कर रखा था.पिंटू वर्णवाल के घर से मिला था विस्फोटकों का जखीरा
नक्सल प्रभावित तोपचांची थाना क्षेत्र में बम धमाके में छानबीन के दौरान पुलिस जब पिंटू वर्णवाल के घर पहुंची तो वहां विस्फोटकों का जखीरा मिला था. घर से भारी मात्रा में विस्फोटक (जिलेटीन) बरामद किया गया. दो बोरों में 264 पीस जिलेटिन भरकर रखा गया था.डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 16 वाहनों का काटा चालान
alt="" width="600" height="400" /> शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं उनकी टीम ने लाइसेंस, बिना हेलमेट के वाहन चलाने सहित परिवहन संबंधित अन्य दस्तावेजों की जांच के क्रम में 16 वाहनों को कुल 62601 रुपए का चालान किया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि लोग सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों एवं नियमों का पालन करते हुए ही वाहन का उपयोग करें. इसी उद्देश्य से रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया है. भविष्य में इस तरह के और अभियान चलाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों से दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने सहित अन्य नियमों का पालन करने की अपील की.
रामगढ़ कॉलेज में परिचय सह स्वागत समारोह का आयोजन
alt="" width="600" height="400" /> रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में नए सत्र 2023-27 के लिए नामांकित विद्यार्थियों का शुक्रवार को परिचय सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. रेखा प्रसाद ने किया और संचालन इतिहास की प्राध्यापिका डॉ. रोज उरांव ने किया. प्राचार्या डॉ. रेखा प्रसाद ने कहा कि कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू की गई. परिचयात्मक कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. रेखा प्रसाद ने स्टूडेंट्स का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज में अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पढ़ाई करना है. उन्होंने नव नामांकित सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ. रोज उरांव सभी विभाग के प्राध्यापकों का परिचय कराया, ताकि विद्यार्थी अपने-अपने विभाग के शिक्षकों से अवगत हो सकें. उन्होंने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति के लिए आपको ईमानदारी से मेहनत करनी होगी. पढ़ाई के अलावा कल्चरल एक्टिविटी, स्पोर्ट्स एक्टिविटी कार्यक्रमों में भाग लेकर आप अपने व्यक्तित्व का विकास कर पाएंगे. इस अवसर पर इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. मालिनी डीन, राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. बलवंती मिंज, उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहनवाज खान, खोरठा के विभागाध्यक्ष डॉ. बीरबल महतो, डॉ. रामाज्ञा सिंह, डॉ. शालिनि प्रकाश, डॉ. साजिद हुसैन, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/scorpio-bombed-in-broad-daylight-in-sahibganj-five-injured/">साहिबगंज
में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी, पांच घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment