ग्रामीणों ने खदेड़कर बस भगाकर ले जा रहे चालक को पकड़ा
Chouparan : चौपारण-चतरा रोड के दादपुर के समीप सड़क हादसे में आठ वर्षीय स्कूली बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौपारण-चतरा मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार रवि रजक का बेटा फौजी की पोशाक में अपने स्कूल में 15 अगस्त में हो रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहा था. इसी बीच स्टैंडर्ड बस ने बच्चे को उसके घर के सामने ही अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी. दुर्घटना के बाद चालक बस को लेकर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक उमाशंकर अकेला, चौपारण थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर, बीडीओ प्रेमचंद कुमार, जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन, मुखिया गंदोरी दांगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दरअसल घटना के बाद विरोध में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. दो घंटे के बाद जाम को हटाया गया. इस दौरान चौपारण-चतरा मार्ग बाधित रहा. वहीं इस घटना को लेकर मृत बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था. उसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-news-former-mla-sanjeev-singh-rims-referred-to-aiims-in-repeated-brain-stroke-and-depression/">BIGNEWS : रिपीटेड ब्रेन स्ट्रोक व अवसाद में पूर्व विधायक संजीव सिंह, रिम्स ने एम्स रेफर किया
चौपारण में स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड आंदोलनकारी सम्मानित
alt="" width="600" height="400" /> स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड सरकार के आदेशानुसार चौपारण प्रखंड कार्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन के बाद बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने आठ झारखंड आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इनमें पपरो के कामरेड नंदकिशोर सिंह शामिल हैं. उन्होंने वर्ष 1977 में सीपीआई में शामिल होकर अंचल में 1980 से लगातार सचिव पद पर रहकर पार्टी और आम आदमी के लिए बराबर आवाज उठाते रहे. गरीब-गुरबों के लिए बराबर सामंत वादियों से लड़ते रहे. गरीबों का हक दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे. सीपीआई के सचिव पद पर रखकर लगातार पार्टी और जनता की सेवा में लगे रहे. झारखंड आंदोलन का जब बिगुल फूंका गया, तो सबसे आगे रहकर झारखंड को अलग कराने में कई बार इनको जेल भी जाना पड़ा. सम्मानित होने वालों में चपरी कला के रामफल सिंह, लोहंडी के कुमुद कुमार सिन्हा, बुढ़िया डाबर के कामेश्वर प्रजापति, इंगुनिया के शनिचर भुइयां, अमरोल के निजामुद्दीन अंसारी, करमा के गुलजार मियां की पत्नी अमाना खातून और इंगुनिया के सुशील भुइयां की पत्नी को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में प्रमुख पूर्णिमा देवी, शिक्षाविद शंभू नारायण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, रामस्वरूप पासवान, शौकत खान समेत कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चौपारण में भारी मात्रा में चिरान पटरा सहित ट्रैक्टर जब्त
लकड़ी को छुपाने के लिए ऊपर से लाद दिया था बालू
alt="" width="600" height="400" /> चौपारण वन विभाग ने बुधवार को पटरा लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया है. इस संबंध में वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण रेंज के जागोडीह जंगल से अवैध चिरान पटरा लोड ट्रैक्टर को वन कर्मियों ने जब्त किया. सूचना मिली थी कि कोडरमा के भितिया जंगल में संचालित अवैध आरा मशीन से विभिन्न प्रजाति के अवैध चिरान पटरा लोड ट्रैक्टर ऊपर से बालू ढका हुआ कठंबा की ओर आ रहा है. वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस ट्रैक्टर को जागोडीह जंगल से जब्त कर लिया. ट्रैक्टर चपरी निवासी प्रफुल्ल सिंह की बतायी जा रही है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही थी. छापेमार टीम में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, सिकंदर नायक, अजीत कुमार गंझू, राजकुमार गुप्ता, गृह रक्षक उमेश कुमार एवं अन्य कर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/koshi-and-gandak-wreak-havoc-in-bihar-flood-water-entered-dozens-of-villages-alert/">बिहार
में कोशी और गंडक का कहर, दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसा, अलर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment