Search

दो दिनों में देश के तीन आधिकारिक अकाउंट हैक, हैकर्स की भारत पर टेढ़ी नजर

NewDelhi : भारत के नामचीन संस्थान हैकर्स के निशाने पर हैं. हैकर्स लगातार सरकारी वेबसाइट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट्स को अपने निशाने पर ले रहे हैं. खबरों के अनुसार आज रविवार सुबह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया. जान लें कि सिर्फ दो दिनों में यह देश का तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है, जिसे हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है. हैकर ने UGC के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक कर कई ट्वीट किये. यूजीसी का प्रोफाइल पिक चेंज कर एक कॉर्टून लगाया गया है. हैकर्स ने सैकड़ों ट्विटर यूजर्स को टैग करते हुए एक के बाद एक, लगातार कई ट्वीट किये. अकाउंट हैक करने वाले ने अकाउंट पर एक ट्वीट पिन करते हुए लिखा... Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है. अपने Beanz का दावा करें. गार्डन में आपका स्वागत है. इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/kv-thomas-did-not-listen-to-sonia-gandhi-attended-cpms-conference-said-pinarayi-vijayan-is-the-pride-of-kerala/">सोनिया

गांधी की बात नहीं मानी, CPM के सम्मेलन में शामिल हुए केवी थॉमस, कहा, पिनराई विजयन केरल का गौरव

हैकर्स के निशाने पर भारत के प्रमुख ट्वीटर अकाउंट

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-is-gone-shahbaz-sharif-will-be-the-new-prime-minister-bilawal-bhutto-said-welcome-back-to-old-pakistan/">पाकिस्तान

: इमरान खान गये, शाहबाज शरीफ नये प्रधानमंत्री होंगे, बिलावल भुट्टो ने कहा, वेलकम बैक टू ओल्ड पाकिस्तान…

भारतीय मौसम विभाग का अकाउंट हैक

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और भारतीय मौसम विभाग के अकाउंट हैक हुए थे. यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का अकाउंट लगभग 29 मिनट तक हैक रहा था. इस दौरान हैकर्स ने अकाउंट से कई ट्वीट डिलीट किये. हालांकि बाद में अकाउंट को वापस रिकवर किया गया था. शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर लिया गया. इसे भी 2 घंटे से अधिक समय के लिए हैक कर लिया गया था. हैक करने के बाद हैकर्स ने इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी. साथ ही एनएफटी ट्रेडिंग को लेकर मैसेज भी पोस्ट किया गया था. शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन फिर खाली नजर आने लगा था.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp