पेयजल घोटाले में तीन अधिकारी निलंबित

Ranchi: वाणिज्य कर विभाग ने पेयजल स्वच्छता विभाग में हुए घोटाले के आरोप में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. घोटाले के समय संबंधित अधिकारी कोषागार पदाधिकारी और कोषागार पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. निलंबन के समय वे प्रोन्नत हो कर संयुक्त आयुक्त व सहायक आयुक्त हो गये हैं. निलंबित अधिकारियों पर 19.73 करोड़ की फर्जी निकासी में शामिल होने का आरोप लगाया गाय है. विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रांची कोषागार के तत्कालीन कोषागार पदाधिकारी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. फ़िलहाल वह संयुक्त आयुक्त पलामू अंचल के पद पर पदस्थापित है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय अपर आयुक्त हजारीबाग का कार्यालय निर्धारित किया गया है. सरकार ने रांची के तत्कालीन कोषागार पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है. वह फ़िलहाल सहायक आयुक्त आइबी, जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित है. उनका मुख्यालय अपर आयुक्त जमशेदुप का कार्यालय निर्धारित किया गया है. सरकार ने पेयजल घोटाले के तीसरे आरोपी डॉक्टर मनोज कुमार को भी निलंबित कर दिया है. घोटाले की अवधि में वह भी रांची कोषागार में पदस्थापित रहे हैं. फ़िलहाल वह सहायक आयुक्त पलामू के पद पर पदस्थापित हैं. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय हजारीबाग स्थित अपर आयुक्त का कार्यालय निर्धारित किया गया है.
Leave a Comment