Search

पोटका के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना

Jamshedpur : पोटका प्रखंड के भाटिन गांव के तीन-भाई बहनों की दुखद कहानी सामने आई है. बाल्यावस्था में ही माता-पिता को खोने वाले तीनों भाई-बहनों की परवरिश अलग-अलग रिश्तेदारों ने की. अब तीनों बालिग हो चुके हैं. इसलिए तीनों अपनी नई जिंदगी की शुरूआत खुद करना चाहते हैं. लेकिन सरकारी मदद के अभाव में उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं. तीनों ने जिला प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं. इस संबंध में एक मांग पत्र तीनों ने क्षेत्र की जिला पार्षद प्रतिमा रानी मंडल के पति पूर्व पार्षद करुणामय मंडल को सौंपा है. पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने बताया कि भाटिन गांव की रहने वाली सोनाली सोरेन (22 वर्ष), अनिल सोरेन (20 वर्ष) और सुनील सोरेन (16 वर्ष) के पिता भगवान सोरेन उर्फ भागवत सोरेन का निधन 2008 में हो गया था. पिता की मौत के बाद मां पर तीनों बच्चों की परवरिश का बोझ आ गया. लेकिन वह भी ज्यादा दिन तक बच्चों की परवरिश नहीं कर सकी. 2010 में मां बासो सोरेन का भी निधन हो गया.

अलग-अलग रिश्तेदारों ने की तीनों की परवरिश

इसके बाद तीनों की परवरिश का जिम्मा अलग-अलग रिश्तेदारों ने उठाया. अब सोनाली और अनिल सोरेन बालिग हो चुके हैं, जबकि सुनील सोरेन नाबालिग है. अब तीनों अपने गांव में अपने घर में रहकर अपनी नई जिन्दगी की शरुआत करना चाहते हैं. लेकिन तीनों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब उनके समक्ष रहने के लिए घर की समस्या उत्पन्न हो गई. इन 10 वर्षों में उनका पैतृक घर खंडहर में तब्दील हो गया. आंधी-बारिश में घर जमींदोज हो गया. इसकी जानकारी क्षेत्र की जिला पार्षद प्रतिमारानी मंडल को होने के बाद उन्होंने तीनों भाई-बहनों को मदद का भरोसा दिलाया. पूर्व पार्षद करुणामय मंडल भाटिन गांव पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

पीएम आवास योजना से घर बनवाने का प्रयास करेंगे

उन्होंने तीनों भाई-बहनों को भरोसा दिलाया कि वे जिला प्रशासन के समक्ष उनकी बातों को रखेंगे और पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाने और पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दिलवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. करुणामय मंडल ने बताया कि अनिल सोरेन का नाम राशन कार्ड में नहीं चढ़ा था. इस कारण उन्हें कम मात्रा में खाद्यान्न मिलता था. इसे देखते हुए पार्षद के प्रयास से अनिल सोरेन का नाम राशन कार्ड में चढ़वाया गया. तीनों ने डीसी के नाम एक मांगपत्र पूर्व पार्षद को सौंपा है. मंडल ने बताया कि वे जल्द तीनों भाई-बहनों का आवेदन उपायुक्त के समक्ष रखकर मदद की अपील करेंगे. गांव में वस्तुस्थिति का जायजा लेने के दौरान परमेश्वर टुडू, बिलोट सरदार, श्रीराम सोरेन, लखन हेम्ब्रोम, श्याम मुर्मू, नारान सोरेन, फुरमाल मुर्मू, लालमोहन मुर्मू, सुना राम हांसदा, पंकज मंडल आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp