Search

मझगांव की तीन पंचायतों को ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से मिल रहा लाल पानी

Mazgaon (Md. Wasi):  प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायतों में पीएचडी विभाग द्वारा नवनिर्मित मझगांव ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से लाल पानी की सप्लाई हो रही है. मझगांव पंचायत के मस्जिद टोला, महाराणा टोला, आदिवासी टोला, बाईसाई टोला में पाइप लाइन तो बिछाई गई है मगर पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. बगैर फिल्टर पानी सप्लाई होने से तीन पंचायतों के ग्रामीणों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है. इस समस्‍या को लेकर सोमवार को मझगांव कोल्हान डाक बंगला परिसर में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. इसकी अध्‍यक्षता पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार गोप ने की. बैठक में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें: याद">https://lagatar.in/remembered-nirmal-mahto-his-thoughts-will-always-remain-in-the-hearts-of-jharkhand-sudesh-mahto/">याद

किये गये निर्मल महतोः झारखंड की फिज़ाओं में उनके विचार हमेशा आबाद रहेंगे : सुदेश महतो

एक सप्ताह के अंदर शुद्ध पानी नहीं मिला तो आंदोलन की चेतावनी

बैठक के बाद पेयजल की समस्‍या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया. पार्टी की तरफ से बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर अगर शुद्ध फिल्टर पानी तीन पंचायतों के ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं होगा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस विषय पर सांसद गीता कोड़ा ने भी प्रखंड भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर पत्र के माध्यम से पीएचडी को सुधार करने के लिये कहा था. सांसद ने मोबाइल से भी पीएचडी के एसडीओ को त्रुटि दूर करने के लिये कहा गया, मगर विभाग अभी भी मौन धारण किए हुए है.

ज्ञापन देने वालों में यह थे शामिल

[caption id="attachment_383317" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/08aug8a.jpg"

alt="" width="600" height="271" /> बैठक करते कांग्रेस कार्यकर्ता.[/caption] ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ग्रामीण विभाग प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष रितेश कुमार तामसोय, पूर्व जिला सचिव शंभू चरण पिंगुवा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद, ओबीसी प्रकोष्ठ के वरीय जिला उपाध्यक्ष मासूम रजा, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गोप, महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष लाली दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन, शुकरा लोहार, सरिता कुमारी, आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:धार्मिक">https://lagatar.in/more-than-a-dozen-accused-of-spreading-religious-hysteria-got-bail-from-the-court-know-the-matter/">धार्मिक

उन्माद फैलाने के एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को कोर्ट से मिली बेल, जानें मामला
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp