कुएं से पंप को बाहर निकालने के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार कुएं से पंप को बाहर निकालने के दौरान घटना हई. पहले बेटा कुएं में गिरा. उसे निकालने के लिए पिता कुएं में गए तो वो भी वहीं गिर गए. दोनों को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरा भतीजा भी गैस की चपेट में आ गया. मृतकों में सिमोन टोप्पो उसका बेटा आशीष टोप्पो और भतीजा अनूप टोप्पो शामिल है. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/tmc-and-bjp-complain-to-election-commission-after-assessing-politics-profit-and-loss-on-mamtas-injury/36280/">ममताकी चोट पर राजनीति, नफा-नुकसान का आकलन कर टीएमसी और भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की
जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि तीनों खेत में सिंचाई कर रहे थे. इसके लिए विलियर्स पंप को 20 फीट गहरे कुएं के अंदर डाला गया था, हालांकि कुएं में पानी मात्र 5 फीट ही था. सिंचाई के दौरान जब कुएं का पानी खत्म हो गया तो पंप को बाहर निकालने के लिए आशीष टोप्पो कुएं में उतरा. इसी दौरान आशीष टोप्पो कुएं के नीचे ही बेहोश हो गया.आशीष टोप्पो ने जब बेटे को गिरा देखा तो फौरन वो भी कुएं में उतर गया. जहरीली गैस की चपेट में आने से आशीष भी कुएं के अंदर ही रह गया.पिता-पुत्र को गिरा देख भतीजा अनूप टोप्पाे दोनों को बाहर निकालने के लिए कुएं के नीचे चला गया.लेकिन वो भी वहीं बेहोश हो गया.ग्रामीणों की जब इस घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-case-of-injury-tmc-supporters-stop-trains-bjp-calls-cm-a-gimmick/36265/">ममताबनर्जी को चोट लगने का मामला : टीएमसी समर्थकों ने ट्रेनें रोकीं, भाजपा ने सीएम को ड्रामेबाज बताया

Leave a Comment