Darbhanga: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना बहेड़ा के मलिया टोला में हुई. इस हादसे में एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई है. मृतकों में एक बिरौल और एक कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का है. घटना में दो बाइक सवारों के बीच सीधी टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार घटना बेनीपुर से बिरौल जाने वाली मुख्य सड़क एसएच 56 पर मलिया चौक के पास हुई. इसमें दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो हो गई. जिसमें दो की मौत घटना स्थल पर ही गई, जबकि, तीसरे की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बेनीपुर बिरौल रास्ते को जाम कर दिया है. जिसे बहेड़ा थाना की पुलिस समझाने की कोशिश में जुटी रही.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की कांग्रेस न्याय यात्रा 23 अक्टूबर से, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर नजर
[wpse_comments_template]