Latehar: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में रविवार की देर शाम बलबल नदी में दो महिला समेत तीन लोगों की बहने की सूचना है. महिलाएं बकरियां चराकर लौट रही थीं. इनमें किशन देव उरांव का 13 वर्षीय पुत्र विवेक उरांव, मनीजर उरांव की पत्नी बसंती मसोमात और माडो उरांव की पत्नी फूलों मसोमात शामिल है. ग्रामीणों के अनुसार नदी में बहने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जाता है कि आठ से दस लोग अपने घर की बकरियों को चराने बलबल गांव से सटे जंगल में गये थे. देर शाम वे बकरियां चराकर नदी पार कर अपने घर लौट रहे थे. अचानक नदी में बाढ़ आ गयी और वे सभी उसमें फंस गये. नदी पार कर रहे तीन अन्य लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे और तीन लोग बह गये. नदी में बहे लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं है, संख्या बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें – अदानी समूह ने कहा, हिंडनबर्ग के आरोप दुर्भावनापूर्ण, भाजपा बोली, कांग्रेस विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी हो जाती है?
[wpse_comments_template]