Ranchi: उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानाग रेलवे स्टेशन के समीप 2 जून की शाम दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए झारखंड सरकार के निर्देश पर टीम पहुंची. घटना में झारखंड के 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि 61 लोग घायल हुए हैं. झारखंड के अधिकारियों की टीम बालासोर जिला अस्पताल पहुंची. जहां ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा टीम ने एनओसीसीआई बिजनेस पार्क पहुंचकर मृतकों के शवों की जानकारी ली. दो मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई. जबकि एक मृत यात्री की शिनाख्त करने की प्रक्रिया जारी है.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर में 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभराकर गिरा
[wpse_comments_template]