Gumla: दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट मामले में एसपी शंभू सिंह ने थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. जिनमें पालकोट थाना प्रभारी एसआई मो जहांगीर, घाघरा थाना के ओडी पदाधिकारी एसआई कृष्ण कुमार और महिला पुलिसकर्मी दिना टोप्पो का शामिल हैं. गौरतलब है कि दुष्कर्म पीड़िता के साथ थाना में मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एसपी शम्भू सिंह ने गुमला एसडीपीओ से मामले की जांच कराई थी.
जांच रिपोर्ट के आने के बाद प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए पालकोट थाना प्रभारी, घाघरा थाना के ओडी पदाधिकारी और घाघरा थाना में तैनात महिला पुलिसकर्मी दिना टोप्पो को निलंबित किया गया. वहीं पीड़िता के बयान पर पालकोट थाना (कांड सं0-61/24) में मामला दर्ज किया गया. कांड के नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजा गया है. न्यायालय के समक्ष पीड़िता का बयान अंकित कराया गया है और सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.
इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती