Search

दो दिन की राहत के बाद जमशेदपुर में फिर मिला तीन पॉजिटिव केस

Jamshedpur : जमशेदपुर में दो दिन की राहत के बाद मंगलवार को फिर तीन पॉजिटिव मामले सामने आए. तीनों व्यक्ति साकची, सोनारी और मानगो के रहने वाले हैं. मंगलवार को 4557 सैंपल की जांच की गई. दूसरी ओर आज तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इससे एक्टिव केस घटकर 21 हो गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि मंगलवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 6439 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 3582, ट्रूनेट के 415 और आरटीपीसीआर के 2382 सैंपल शामिल हैं. ज्ञातव्य हो कि सात नवम्बर को एक मामला सामने आया था. सोमवार को कोई केस नहीं मिला था. दूसरी ओर आस्था के महापर्व छठ में 10 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम जिले में टीकाकरण कार्यक्रम बंद रहेगा. 11 नवम्बर को पूर्व की भांति टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp