Gopalganj: कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने तीन लोगों के पास से 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ जब्त किया. जिसके कैलिफोर्नियम होने का संदेह है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹850 करोड़ आंकी गई है. इसका इस्तेमाल किस रूप में किया जाना था, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस टीम तीनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने न्यूक्लियर जैसा ही पदार्थ बरामद होने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि जब्त रेडियो एक्टिव पदार्थ की जांच आईआईटी मद्रास से कराने के लिए संपर्क किया गया है. इसे गुजरात से तस्करी कर लाया जा रहा था.
गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के छोटेलाल प्रसाद, गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के चंदन गुप्ता और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंदन राम शामिल हैं. बता दें कि कैलिफोर्नियम एक रेडियोएक्टिव धातु है. एक बहुत ही शक्तिशाली न्यूट्रॉन उत्सर्जक है. इसका उपयोग पोर्टेबल मेटल डिटेक्टरों में, सोने और चांदी के अयस्कों की पहचान करने, तेल के कुओं में पानी और तेल की परतों की पहचान करने और हवाई जहाजों में धातु की थकान और तनाव का पता लगाने के लिए किया जाता है. यह मानव शरीर को भी प्रभावित करता है और लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले… संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हम नस्ली हिंसा भड़काने के खिलाफ
Leave a Reply