Jamtara: बिंदापाथर थाना की पुलिस ने शनिवार की रात बिंदापाथर थाना अंतर्गत चकनयाडीह गांव में छापेमारी कर तीन चोरी की बाइक जब्त की. .वहीं चोरी की बाइक की खरीदी-बिक्री के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चकनयाडीह गांव निवासी बिषु कुमार मुर्मू उर्फ बाबुश्वर मुर्मू के रुप में हुई. इस संबंध में एसडीपीओ जामताड़ा विकास आनंद लागुरी ने बताया कि बाबुश्वर के घर के पीछे डंगाल से तीन चोरी का बाइक बरामद किया गया है. जिसमें दो बाइक की चोरी धनबाद से हुई थी. फिलहाल तीसरे बाइक का भी सत्यापन किया जा रहा है. बरामद बाइक में एक हीरो पैशन प्रो, हीरो होंडा स्पेलेंडर एवं हीरो ग्लैमर बाइक शामिल है.
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा : गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख के पार पहुंची
[wpse_comments_template]