Search

पुलवामा में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने उस घर को उड़ाया, जिसमें आतंकी छिपे थे

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा इलाके में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.   खबरों के अनुसार मुठभेड़  छह घंटे तक चली. हालांकि  पहले खबर आयी कि एक आतंकी मारा गया है. दो आतंकियों को घेर लिया गया है. लेकिन बाद में सुरक्षाबलों ने उस घर को IED से उड़ा दिया,  जिसमें आतंकी छिपे हुए थे. सर्च करने पर सुरक्षाबलों को मौके से तीनों आतंकियों के शव और तीन हथियार मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  मुठभेड़ के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों का विरोध करना शुरू कर गिया.  सुरक्षाबलों ने उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की. जवानों की कार्रवाई में दो लोग जख्मी हुए हैं. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://english.lagatar.in/us-report-claims-the-media-which-writing-in-india-against-the-government-is-being-suppressed/44594/">अमेरिकी

रिपोर्ट में दावा, भारत में सरकार के खिलाफ खबरें लिखने वाले मीडिया का हो रहा दमन  

काकापोरा के समबोरा गांव में आतंकी छिपे हुए थे

बता दें कि शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि काकापोरा के समबोरा गांव में आतंकी छिपे हुए हैं.  इलाके में जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई की.  जिसमें तीन आतंकी मारे गये. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://english.lagatar.in/news-of-150-percent-increase-in-imports-despite-pm-modis-vocal-for-local-appeal/44583/">पीएम

मोदी के वोकल फॉर लोकल की अपील के बावजूद 150 फीसदी आयात बढ़ने की खबर  

सोमवार को आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में फायरिंग की

इससे पूर्व  बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में फायरिंग की.  ऑफिस में पार्षदों की मीटिंग चल रही थी.  गोली लगने से पार्षद रियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी,, वहीं पार्षद शम्सुद्दीन घायल हो गये.    एक पुलिसकर्मी शफाकत अहमद भी घायल हुआ. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गयी. रविवार को अनंतनाग में भी आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया था, लेकिन यह सड़क पर जाकर गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी। यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे अनंतनाग के संगम इलाके में हुई थी. https://english.lagatar.in/sachin-tendulkar-admitted-in-hospital-tweeted-informationcorona-was-infected-on-27-march/44632/

https://english.lagatar.in/stalin-s-son-said-death-of-sushma-swaraj-and-arun-jaitley-due-to-pm-modis-torture-daughter-bansuri-and-sonali-replied/44627/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp