Search

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पश्चिम सिंहभूम में जिला परिषद सदस्य की संख्या बढ़ेगी, सदर प्रखंड में तीन अतिरिक्त पंचायत बना

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हर तरह की तैयारी में विभाग जुटा है. अक्टूबर माह में सरकार चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है. राज्य का सबसे बड़ा जिला पश्चिम सिंहभूम है. जिसकी वजह से इस बार जिप सदस्य की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा कई स्थानों के आरक्षण को भी खत्म किया जा सकता है. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक चक्रधरपुर जिला परिषद सदस्य की संख्या तीन से बढ़कर चार हो सकती है. जबकि चाईबासा, नोवामुंडी में भी यह संख्या बढ़ सकती है. 2015 में हुए चुनाव के मुताबिक कुल जिला परिषद सदस्य की संख्या 28 है. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य में भी इस बार बदलाव हो सकता है.

चाईबासा सदर में 2015 में 15 पंचायतों में हुआ था चुनाव, अब हैं 18 पंचायत

इस चुनाव में पंचायत की संख्या में भी वृद्धि हुई है. सदर चाईबासा में कुल 18 पंचायत वर्तमान समय में है. जबकि 2015 के चुनाव में मात्र 15 पंचायत में ही चुनाव हुआ था. अब तीन अतिरिक्त पंचायत बढ़ गया है. इसमें बाड़ालागिया, पंडावीर व बड़केला पंचायत शामिल है. अब कुल 18 पंचायत में चुनाव होना है. पंचायत समिति सदस्य से लेकर मुखिया की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर कितनी संख्या में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिप सदस्य सदस्य के पद पर चुनाव होना है इसकी घोषणा नहीं हुई है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र पांडेय ने कहा कि मतदाता सूची तैयार की जा रही है. अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़े इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp