त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पश्चिम सिंहभूम में जिला परिषद सदस्य की संख्या बढ़ेगी, सदर प्रखंड में तीन अतिरिक्त पंचायत बना

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हर तरह की तैयारी में विभाग जुटा है. अक्टूबर माह में सरकार चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है. राज्य का सबसे बड़ा जिला पश्चिम सिंहभूम है. जिसकी वजह से इस बार जिप सदस्य की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा कई स्थानों के आरक्षण को भी खत्म किया जा सकता है. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक चक्रधरपुर जिला परिषद सदस्य की संख्या तीन से बढ़कर चार हो सकती है. जबकि चाईबासा, नोवामुंडी में भी यह संख्या बढ़ सकती है. 2015 में हुए चुनाव के मुताबिक कुल जिला परिषद सदस्य की संख्या 28 है. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य में भी इस बार बदलाव हो सकता है.
Leave a Comment