Chouparan : चौपारण में अवैध बालू परिवहन करते बीडीओ ने तीन ट्रैक्टर को पकड़ा. इस संबंध में बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर बेला के एनएच-2 से पकड़ा गया. तीनों ट्रैक्टर में नंबर नहीं है. इस कारण वाहन मालिकों का पता नहीं चल पाया है. तीनों ट्रैक्टरों को थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल 10 जून से 15 अक्तूबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) एक्ट के तहत बालू के उठाव पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ है. डीसी नैंसी सहाय ने जिला खनन पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी और पदाधिकारियों को इसके अनुपालन का निर्देश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: संपत्ति विवाद में 2 सगे भाइयों को चचेरे भाई ने मारा चाकू, एक की मौत, एक घायल
Leave a Reply