Search

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें कोहरे के कारण नवंबर-दिसंबर में रद्द रहेंगी

Jamshedpur : टाटा अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन समेत तीन ट्रेनों को नवंबर व दिसंबर में रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने लिया है. ठंड में कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आगे भी मौसम को देखकर इन ट्रेनों को रद्द करने का आदेश बढ़ाया जा सकता है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली जलियांवाला बाग स्पेशल समेत सांतरागाछी आनंद विहार सांतरागाछी स्पेशल के साथ हटिया आनंद विहार स्पेशल ट्रेनें रद की गई हैं.

किस ट्रेन को कब तक किया रद्द

02583 हटिया-आनंद विहार स्पेशल 30.11.2021 से 30.12.2021 तक. 02584 आनंद विहार-हटिया स्पेशल 01.12.2021 से 03.01.2022 तक. 02585 सांतरागाछी-आनंद विहार स्पेशल 06.12.2021 से 27.12.2021 तक. 02586 आनंद विहार-सांतरागाछी स्पेशल 07.12.2021 से 28.12.2021 तक. 08103 टाटानगर-अमृतसर स्पेशल 29.11.2021 से 29.12.2021 तक. 08104 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल 01.12.2021 से 31.12.2021 तक  रद्द रहेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp