Ranchi: झारखंड से चलने वाली तीन ट्रेनों का विस्तार जल्द हो सकता है. सांसद महेश पोद्दार के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तीन ट्रेनों के विस्तार की जांच के लिए रेलवे को पत्र भेजा है. झारखंड संपर्क क्रांति का विस्तार जयपुर तक, हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस का नागरकोविल तक और रांची वाराणसी एक्सप्रेस का लखनऊ तक विस्तार करने का आग्रह सांसद ने किया था.
सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेनों के विस्तार की मांग की थी
महेश पोद्दार ने 6 अप्रैल को रेल मंत्री से मुलाकात कर कुछ विशेष ट्रेनों का विस्तार करने की मांग की थी. जिनमें झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेन का जयपुर तक, धरती आबा एक्सप्रेस का नागरकोविल जंक्शन (कन्याकुमारी) तक, रांची-वाराणसी इंटरसिटी को लखनऊ तक एवं रांची वाराणसी को गोरखपुर (साप्ताहिक) तक विस्तार करने की मांग शामिल थी.
इसे भी पढ़ें-रांची नगर निगम मजदूर दिवस पर कर्मचारियों को देगा तोहफा, मिलेगी ईएसआई की सुविधा
कई ट्रेनों के नियमित परिचालन की भी मांग
उन्होंने झारखंड से चलने वाली ट्रेनों के भी पुनः परिचालन की मांग की थी, जिनमें टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस को एसी एवं स्लीपर बोगियों के साथ सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाने की मांग शामिल थी. सांसद ने हटिया-हडपसर (पुणे),रांची लोकमान्य तिलक (मुंबई) वाया लोहरदगा-टोरी-डाल्टनगंज-गढ़वा-रेणुकूट, हटिया-मदुरई एक्सप्रेस (वाया चेन्नई), रांची-वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस (रांची-हावड़ा) के भी नियमित परिचालन की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें-मौसम विभाग की भविष्यवाणी, मई में 50 डिग्री पहुंच सकता है तापमान