Search

सरायकेला सड़क दुर्घटना में घायल तीन वर्षीय अमित का निःशुल्क हुआ पैर का ऑपरेशन

Jamshedpur : विगत दिनों उलीडीह कालिंदी बस्ती के लोगों का सरायकेला से लौटने के दौरान गोपीडीह में सड़क दुर्घटना हुई थी. इसमें चार लोगों का निधन हो गया था. इसी दुर्घटना में गुलाब लोहार और उनकी पत्नी शकुंतला लोहार भी बुरी तरह जख्मी हो गए. गुलाब लोहार मौत और जिंदगी से टीएमएच में जूझ रहे हैं. इसी दुर्घटना में उनका तीन वर्षीय बेटा अमित लोहार का पैर बुरी तरह टूट गया था. पिता अस्पताल में और माता का जबड़ा टूटने के कारण बच्चे का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. उस बच्चे का निःशुल्क ऑपरेशन बुधवार को हुआ. अब बच्चा स्वस्थ है. भाजपा नेता विकास सिंह, स्थानीय समाजसेवी जीतू गुप्ता और राहुल यादव के प्रयास से यह संभव हुआ. दरअसल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष जैन और गुरुनानक अस्पताल प्रबंधक से बात कर उनसे आग्रह किया कि इस बच्चे का ऑपरेशन कीजिए. नन्हे अमित लोहार के पैर का ऑपरेशन कर प्लास्टर किया गया है. अमित अभी बिल्कुल स्वस्थ है. ऑपरेशन के समय अस्पताल में विकास सिंह, राजेश चौबे, शिव साव मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp