Bermo: गोमिया प्रखंड के ललपनिया में सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी फुसरो के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार अभय कौशल, छोटू और संतोष कुमार बुलेट से ललपनिया घूमने पहुंचे थे. इसके बाद वे तीनों बाइक से लौट रहे थे. रास्ते में अचानक छरछरिया के पास एक ऑटो सामने आ गया. जिस कारण बुलेट अनियंत्रित होकर छरछरिया धाम के पास लगे बोर्ड में टकरा गया. इसे भी पढ़ें- मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-narendra-modi-worlds-number-one-popular-leader-beat-joe-biden-and-boris-johnson-approval-rating-70-percent/">मॉर्निंग
कंसल्ट का सर्वे : नरेंद मोदी विश्व के नंबर वन पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बॉरिस जॉनसन को मात दी, अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी की बगल में बने चेक डैम में एक लड़का जाकर गिरा और दो लड़के रोड पर ही गिर गए. एक लड़का काफी देर तक पानी में ही पड़ा रहा. उसी रास्ते एक वाहन चालक ने तीनों घायलों को देखा तो उन्हें उठाकर गोमिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया. दो की हालत गंभीर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. जबकि एक युवक छोटू खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलने के परिजन घायलों को बाहर ले गये. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-demand-for-caste-census-tejashwi-will-send-reminder-to-pm-modi/">बिहारः
जातिगत जनगणना की मांग, पीएम मोदी को रिमाइंडर भेजेंगे तेजस्वी [wpse_comments_template]
गोमिया में सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल, रांची रेफर

Leave a Comment