Hazaribagh : हजारीबाग के विष्णुपुरी स्थित द जिम के बॉडी बिल्डरों ने रामगढ़ के अरगड्डा में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन किया है. यहां के तीन युवकों ने मेडल बटोरे. इनमें 65 किलो वर्ग के गोल्ड मेडल विजेता अली कौशर, 80 किलो वर्ग में सुशांत सिन्हा और 60 किलो वर्ग में दीपक राव ने कांस्य पदक हासिल किया. द जिम में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह ने विजेता बॉडी बिल्डरों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर जिम के संचालक चंद्रेश सिंह ने भी विजेताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए बधाई दी. समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के सचिव अख्तर हाशमी, अमरेश सिंह, राज सिंह राजपूत, सोनू साहू, रितिकेस मेहरा, मिंकु सिंह, अंकुश अग्रवाल के साथ कई बॉडी बिल्डर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – खेलो">https://lagatar.in/bokaros-sanju-becomes-judge-of-thang-ta-in-khelo-india-youth-games/">खेलो
इंडिया यूथ गेम्स में बोकारो के संजू बने थांग-टा के निर्णायक [wpse_comments_template]
द जिम के तीन युवकों ने बढ़ाया हजारीबाग का मान, रामगढ़ में बटोरे स्वर्ण समेत तीन पदक

Leave a Comment