Palamu : पलामू के 3 युवकों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों पर आरोप है कि वो सभी बारात में शराब पी कर आये थे. बता दें कि बिहार में शराब पर पूर्ण बंदी है. इस तीनों बारातियों को शराब पीना महंगा पड़ गया .
बारातियों में से तीन युवकों को शराब पीने के आरोप में जेल की चक्की पीसना पड़ गया. बिहार पुलिस ने पेशाब जांच में शराब की मात्रा पाये जाने पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों युवक पलामू ज़िला के सतबरवा प्रखंड के रहने वाले हैं. तीनों अपने एक मित्र की शादी में बाराती बनकर बिहार के अम्बा गए थे. शादी का कार्यक्रम मंदिर में रखा गया था. जबकि बारातियों के ठहरने के लिए एक लॉज में व्यवस्था की गई थी. कुछ बारातियों ने लॉज में ही शराब पीया था.
तीनों युवकों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है सरकार शराब पीने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. शराब बंदी लागू के कारण औरंगाबाद ज़िले के अंबा थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान तीनों युवकों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था .
ब्लड टेस्ट में पाया गया यूरिन
गिरफ्तार के बाद तीनों युवकों को ब्लड टेस्ट के बाद युवकों के यूरिन में शराब की मात्रा पाई गई. जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. हालांकि गिरफ्तार किए गए युवकों का आपराधिक इतिहास नहीं है. इसमें से एक युवक बहुत ही गरीब परिवार से था जो सतबरवा में सब्जी बेचकर घर परिवार चलाता था.इधर सतबरवा पुलिस ने युवकों के आपराधिक इतिहास नहीं होने की जानकारी अंबा थाना पुलिस को दे दी है.
शनिवार देर रात 3 युवक गये जेल
पुलिस ने तीनों को शनिवार की देर रात औरंगाबाद जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये तीनों युवकों की उम्र करीब 18-20 साल की है. जिसमें विशाल विकास, समीर कुमार और उदित कुमार शामिल हैं.

Leave a Comment